अत्यंत कुमार / रिपोर्टर।
रोसड़ा प्रखंड के भिरहा पूरब पंचायत के वार्ड नंबर में नलजल योजना में भारी अनियमितता को लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है वार्ड नंबर 5 के लोगों का कहा है कि लगभग 6 महीनों से पानी बंद हैं ।
सुरेश सदा, महेंद्र सदा, धर्मेंद्र कुमार ,समेत दर्जनों ग्रामीणें ने बताया कि पहले दो तीन महीना पानी दिया उस पानी मे भी बालू आ रहा था वार्ड सदस्य से शिकायत करते थे लेकिन वार्ड अनसुना कर देते थे।
उसके बाद पानी बंद कर दिया है आज तक पानी बंद हैं ।
वहा के लोगों ने बताया कि नाला निर्माण में भी बहुत बड़ा धांधली हुआ है नाला आधा अधूरा है उसमें भी ढलाई में लोहे की छड़ नही दिया गया है जब ग्रामीणे ने विरोध किया तो वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव ने कहा कि जहा जाना है जाओ सभी कमीशन लेता है कोई कुछ नही करेंगे ।
वार्ड के ग्रामीणों ने यह भी कहा कि 6 महीना से पानी बंद है उसके वाबजूद वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के द्वारा पानी का बिल मांगने के लिए पहुंच जाता है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है
वार्ड नंबर 5 के ग्रामीण जलनल योजना एवं नाला योजना को जांच करने की मांग की है।
वही वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य राम खेलावन सदा से दूरभाष पर संपर्क करने की प्रयास किया गया उनका फोन नही लगने के कारण उनका पक्ष नही रखा गया है।
Leave a Reply