Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा में नौवीं की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त समपन्न ।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर :-
Samastipur:- रोसडा़ कोरोना काल लगातार महीनों विद्यालय बंद के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं के परीक्षा का आयोजन किया गया |परीक्षा छब्बीस फरवरी से शुरू होकर आज शंस्कृत विषय की परीक्षा के साथ समपन्न हुआ |

 

रोसडा़ अनुमंडल अंतर्गत सभी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नौवीं के छात्र/छात्राओं ने कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा दिया| कोरोनाकाल से निपटने के तुरंत बाद परीक्षा पर बोलते हूए टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया कि यह परीक्षा बच्चों में ऊर्जा भरनें का काम किया है।

बच्चे महीनों से विद्यालय बंद रहने के कारण मायूस हो चूके थे, पढाई के प्रति उनका मन नहीं लग रहा था |यह परीक्षा उनमें नई ऊर्जा भरने का काम किया है |नौवीं की परीक्षा अनुमंडल मुख्यालय स्थित +2उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय रोसरा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा, रहूआ, ढट्ठा समेत सभी विद्यालयों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कदाचार मुक्त समपन्न हुआ|

Exit mobile version