समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल के मोतीपुर पंचायत के सीमा पर प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया गया। इस दौरान रोसड़ा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया प्रेमा देवी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
बता दें कि सरकार की सभी योजना को धरातल पर उतारने व पंचायत में किये गए विकास कार्य के लिए बीते वर्ष पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा के सम्मान से सम्मानित किया था। विकास की झलक पंचायत में प्रवेश करते ही दिखती है।
हर घर शौचालय के साथ पर्यावरण व जल संरक्षण का काम दिखता है। महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने का कार्य निरंतर जारी है।
मुखिया ने सामाजिक कुरीतियों, बाल विवाह, दहेज प्रथा तथा शराबबंदी के विरुद्ध भी आवाज उठाई। पंचायत में ग्रामसभा का नियमित संचालन और अधिक से अधिक पंचायतवासियों की भागीदारी ने ही मोतीपुर को राष्ट्रीय पहचान दी।
ग्रामसभा के उद्देश्य की शत-प्रतिशत सफलता ने नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार के द्वार खोल दिए। मुखिया द्वारा निर्धारित समय पर ग्रामसभा की सूचना सुनिश्चित कराना और सभा में उपस्थित अधिक से अधिक ग्रामीणों के प्रस्तावों को सूचीबद्ध कर विचार करना नियमित रूप से जारी है।
सभा में पारित प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को सतत प्रयत्नशील रहना भी मुखिया की विशेषता है। केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग की टीम द्वारा सर्वेक्षण के पश्चात इस पंचायत का चयन हुआ।
अपने क्षेत्र के हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए( SAB KI KHABAR AATHO PAHAR NEWS) यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें फेसबुक पेज Twitter, Instagram, पर फॉलो करें।
अपने क्षेत्र के लिए एवं विज्ञापन के संपर्क करें ।
Leave a Reply