लड़की की फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में किया वायरल, जमकर हुआ मारपीट ,22 वर्षीय युवक घायल।

राजकमल कुमार /  रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत के सुखाय वासा के मोहम्मद जिब्राइल के 45 वर्षीय पत्नी रुकसाना खातून ने बेलदौर थाना में आवेदन दिए हैं। आवेदन में वर्णित है कि जबरदस्ती गाली गलौज करते हुए हथियार से लैस होकर घर में घुसकर लोहे डंडा से मारपीट किया। वहीं उक्त घटना में सात नामित व्यक्ति मोहम्मद तस्वीर उम्र 40 वर्ष, मोहम्मद अजहर उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद साहिल उम्र 21 वर्ष, मोहम्मद जसीम उम्र 36 वर्ष, मोहम्मद अफरोज उम्र 22 वर्ष, मोहम्मद अबदत उम्र 45 वर्ष मोहम्मद अफसार उम्र 50 वर्ष, मोहम्मद कलीम उम्र 45 वर्ष यह सभी व्यक्ति सुखाय वासा के निवासी है।

वही उक्त व्यक्ति मिलकर हथियार से लैस होकर घर में घुसकर लाठी डंडा लोहे की रॉड से मेरे पुत्र फैजान उम्र करीब 22 वर्ष के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया, जब बचाने के लिए गए तो मेरे साथ भी एवं मेरी बूढ़ी सास के भी साथ मारपीट किया, उन्होंने धमकी दिया कि तुम्हें पर पूरे परिवार को जान से मार देंगे। वहीं दूसरे पक्ष के व्यक्ति मोहम्मद कलाम ने बताया कि बीते 12 फरवरी को मेरे 12 वर्षीय पुत्री भोज खाकर आ रहे थे, कि रास्ते में मोहम्मद जिब्राइल के पुत्र मोहम्मद फैजान ने मेरे 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री का फोटो खींच लिया और फोटो एडिटिंग कर अपने साथ जोड़ कर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। उसी बात को लेकर दो तीन बार उनके घरों में समझाने के लिए। लेकिन उन सभी बातों को दरकिनार कर दिया।

वही इस बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। जिसमें लड़के के पक्ष एवं लड़की के पक्ष भी शामिल थे। वही लड़के पक्ष के द्वारा लड़की को 12 बार रात्रि में फोन कर परेशान कर रहे थे और व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल फोटो को लेकर पंचायत में चर्चा हो रही थी। वहीं उक्त लड़का लड़की से जबरन शादी करना चाहते हैं। वही ग्रामीणों ने के साथ कहासुनी हुई उक्त लड़के ने उसके साथ मारपीट करने लगे। वही ग्रामीणों ने लड़के को पकड़ कर मारपीट किया।

जिसमें लड़के का सर घायल हो गया। फिर लड़का के पक्ष वाले नहीं माने तो लड़की पक्ष वाले के साथ मारपीट करने लगे और आकर बेलदौर थाना में आवेदन दिए। वहीं पीड़ित मोहम्मद कलाम ने भी अपने पुत्र के साथ हो रहे अन्याय को लेकर बेलदौर थाना में आवेदन दिए। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन दोनों पक्ष और विपक्ष की ओर से मिला है। आवेदन की जांच पड़ताल कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *