पब्लिक और पुलिस के बीच की संबंध को लेकर हुआ बैठक।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
सहरसा पतरघट ओपी में नव पदस्थापित ओपी अध्यक्ष ज्ञाननंद अमरेंद्र के द्वारा समन्वय बैठक किया गया जिसमें कई मुदों  पर चर्चा किया गया ओपी अध्यक्ष ज्ञाननंद अमरेंद्र ने बताया पब्लिक और पुलिस के बीच की संबंध एक बहुत बड़ा संबंध  रहा है आम पब्लिक के सहयोग से पुलिस बड़े से बड़े माफिया को हम लोग नाकाम कर सकते हैं ।

शांति बता वरन समाज में दे सकते हम यहां की समाज में शांति देखना चाहते हो और वह शांति समाज किस तरह से दिखाएंगे यह समाज का कर्तव्य है।

जब तक आम जनता पुलिस का सहयोग नहीं करेगा तब तक पुलिस कुछ नहीं कर पाएगा हम जनता से कहना चाहूंगा कि  आप लोग पुलिस का सहयोग करें बड़े से बड़े माफिया को सलाखों के पीछे डाला जाएगा

मौके पर उपस्थित थाना क्षेत्र के प्रतिनिधि सतनारायण यादव ने बताया कि हम लोग सबसे पहले नया ओपी अध्यक्ष को  स्वागत करते हैं  उन्होंने कहा कि  पुलिस का सहयोग करें  क्योंकि पतरघट में बहुत बड़े बड़े शराब  कारोबारी भी घूम रहा है।  माफिया वो बदमाशो की  सूचना  पुलिस को अवश्य दें। और आप सबो का कर्तव्य बनता है की समाज में सभी व्यक्ति चेन की नींद सो सकते है।  ये तब होगा जब हम सभी मिलकर पुलिस प्रशासन को कामो में मदद करेंगे।

मौके पर उपस्थित जिला पार्षद रमेश चंद्र राणा ,पिंटू यादव, सरपंच पति विद्यानंद ,सत्येंद्र सिंह, मोहम्मद इंसान, कन्हैया सादा मुखिया बिशनपुर ,गोलमा पूर्वी सरपंच विशुनदेव यादव,एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *