फिल्म डिस्क :-
आज हम बात करेंगे 1996 के दशक के बॉलीबुड के तीन हिट फिल्म के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया था इतना ही नहीं विश्व भर में भी अच्छा कलेक्शन किया था।
1996 के दशक में आई फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म को डारेक्ट किया था उमेश मेहरा और फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था अक्षय कुमार, रेखा ,रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर, 7 करोड़ की बजट का फिल्म ओपनिंग डे में ही 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया, लाईफ टाइम बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ 40 लाख का कलेक्शन किया वर्ल्ड कलेक्शन की बात करे तो 25 करोड़ किया था।
हालांकि तीनो फिल्म हिट रहा उसके वाबजूद भी ये तीनो फिल्म में से खिलाड़ियों का खिलाड़ी कलेक्सन करने में नंबर वन रहा फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से ही कई खीस्से सामने आई रेखा को मैडम माया के नाम से लोग जानने लगा फिल्म में रोमांस एक्शन के कारण लोगों ने खूब पसंद किया।।
सब की खबर आठो पहर( sab ki khabar aatho pahar ) यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर भी आप हमें फॉलो करें ।
Leave a Reply