1996 के दशक में ये तीन फिल्म मचाया था धमाल, कई करोड़ का किया था कलेक्शन।

फिल्म डिस्क :-

आज हम बात करेंगे 1996 के दशक के  बॉलीबुड के तीन हिट फिल्म के बारे में जो बॉक्स ऑफिस  पर जमकर कलेक्शन किया था इतना ही नहीं  विश्व भर में भी अच्छा कलेक्शन किया था।

1996 के दशक में आई फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी  फिल्म को डारेक्ट  किया था उमेश मेहरा और फिल्म में   मुख्य किरदार निभाया था अक्षय कुमार, रेखा ,रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर,  7 करोड़ की बजट का फिल्म ओपनिंग डे में ही  90 लाख रुपये का  कलेक्शन किया,  लाईफ टाइम बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ 40 लाख का  कलेक्शन किया वर्ल्ड कलेक्शन की बात करे तो  25 करोड़ किया था।

फिल्म  जान 9 मई 1996 को रिलीज हुई  फिल्म के डारेक्ट  राज कांवार ने किया था फिल्म की बजट की बात करे तो  5  करोड़ की  लागत से फिल्म बनी
फिल्म में  मुख्य भूमिका में अजय देवगन, टिंकल खन्ना, अमरीश पुरी थे  ओपनिंग डे में 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया लाईफ टाइम बॉक्स ऑफिस पर  10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वर्ल्ड कलेक्शन कि बात करे तो  15 करोड़ का किया था।

अब बात करते हैं    1996 के दशक में ही रिलीज हुई फिल्म अजय ये फिल्म 27 दिसम्बर 1996 को रिलीज हुई इस फिल्म को डारेक्ट  सुनील दर्शन ने किया था फिल्म की बजट की बात करे तो लगभग 7 करोड़ फिल्म बनाने में लगा था  फिल्म में मुख्य भूमिका में  सन्नी देओल, करिश्मा कपूर, रीना रॉय थे।
ओपनिंग डे कि बात करे तो  70 लाख रुपये का कलेक्शन किया लाईफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो ये फिल्म ने भी  9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वर्ल्ड कलेक्शन कि बात करे तो ये फिल्म  17 करोड़ का कलेक्शन किया था।

हालांकि  तीनो फिल्म हिट रहा उसके वाबजूद भी ये तीनो फिल्म में से खिलाड़ियों का खिलाड़ी   कलेक्सन करने में नंबर वन रहा  फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से ही कई खीस्से सामने आई रेखा  को मैडम माया के नाम से  लोग जानने लगा   फिल्म में रोमांस एक्शन के कारण लोगों ने खूब पसंद किया।।

सब की खबर  आठो पहर( sab ki khabar aatho pahar ) यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर भी आप हमें फॉलो करें ।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *