Site icon Sabki Khabar

हथियार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिफ्तार।

सुभाष राम  /रिपोर्टर :-
सहरसा पुलिस की सक्रियता एवं एसपी की तत्परता एवं सुझ बुझ  से अपराधियो को पकड़ने में पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली है ।जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने जहां 2 अपराधी को हथियार व गोली को के साथ गिरफ्तार किया गया है । वहीं एक युवक को अनुमंडल कार्यालय परिसर से चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचने के सूचना पर चोरी की गाड़ी सहित गिरफ्तार किया।

प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह  ने पूरे घाटनाक्रम का खुलासा  किया ।
 सलखुआ थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कोशी दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मुकेश यादव कोशी तटबंध पर हथियार तस्करी के लिये पहुंचा है।सूचना के तत्काल बाद सलखुआ थाना,बलवा थाना व कनेरिया ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तीन देशी कट्टा व 9जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अपराधी का  आपराधिक इतिहास काफी लंबा  है। इस पर सहरसा के विभिन्न थाना में लूट,छिनतई व डकैती जैसा कई मामला दर्ज है।इसके अलावे सदर थानाध्यक्ष ने भी गुप्त सूचना पर अनुमंडल कार्यालय परिसर में छापेमारी किया जिसमें  एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया वही मोनू कुमार को चोरी की गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि सदर थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान पटुआहा के पास एक अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।श्री मति सिंह ने कहा कि जिले में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा ।

Exit mobile version