अब शराब तस्करी करने वाले सीधे पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया अब यह देखना है क्या बिहार सरकार शराब बंदी कानून पर एक बार पुनः विचार कर सिस्टम में सुधार लाएंगे या यूं ही शराब तस्करी करने वाले का कारोबार करने के लिए छोड़ देंगे
लखीसराय में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बड़हिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर जैतपुर गांव स्थित आम के बगीचे से एक पिकअप वैन से 600 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से शराब तस्कर एवं पिकअप वैन के चालक व खलासी सहित तीन लोगों को गिरफतार कर लिया।जब्त शराब हरियाणा, बंगाल एवं झारखंड निर्मित है।
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर नए होली को लेकर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में बड़हिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जैतपुर गांव स्थित आम के बगीचे से एक पिकअप वैन को बरामद किया। पिकअप वैन की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांडों के 600 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जब्त शराब हरियाणा, बंगाल एवं झारखंड निर्मित है।
उन्होंने बताया कि आशंका है कि झारखंड के रास्ते लखीसराय में शराब पहुंचाने की योजना थी। पुलिस ने शराब तस्कर रौशन,पिकअप चालक संजय एवं खलासी पंकज बावड़ी को गिरफतार कर लिया। गिरफ्तार चालक एवं खलासी झारखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला है।
जबकि शराब तस्कर रौशन पटना जिला के मरांची का रहने वाला है।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस इस नेक्सस का पता लगा रही है। साथ ही नए होली को लेकर पुलिस शराब तस्करों पर भी पैनी नजर रखे हुए है।