ट्रेक्टर पलटने से अधेड़ ज़ख्मी, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम।

समस्तीपुर :-  खानपुर,थानाक्षेत्र के खतुआहा चौक स्थित ब्रह्गामा मोड़ पर आज ईंख लदी ट्रेक्टर पलट गयी जिससे महावीर मंदिर परिसर में खड़े करीव आधा दर्जन लोग चपेट में आ गए जिसमें राधा रमण झा ट्रेक्टर के नीचे दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उनको ट्रेक्टर के नीचे से निकाला ।साथ ही घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर बहेड़ी मुख्य सड़क को करीब तीन घंटों तक जाम कर यातायात को ठप्प कर दिया।इस दौरान लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने,गाड़ी के ओभरलोड पर रोक लगाने , यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने हेतु खतुआहा चौक पर गाटर लगाने की व्यवस्था करने एवं ईंख धर्मकांटा को ब्रह्गामा से अन्यत्र ले जाने की मांग कर रहे थे।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर,थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।

साथ ही ग्रामीणों के मांग पर विचार करते हुए जनहित में ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को हटाया।
मौके पर मुखिया सिनोद राम,चंदन झा,त्रिपुरारी झा,अर्जुन झा,सुरेश झा,ओम जय झा, नारायण कुमार झा आदि उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *