राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
बेलदौर थाना क्षेत्र के मेहिनाथ नगर, कुंभ रैली के सिमरिया पुल के बीच ट्रक ड्राइवर से करीब 40 हजार रुपए छीनकर अज्ञात अपराधी फरार हो गया। मालूम हो कि अवधेश यादव के पुत्र गुलों यादव थाना सूर्यगढ़ा जिला लखीसराय खेमकरनी गांव के निवासी बालू लेकर मेहिनाथ नगर गांव फुदो यादव के यहां बालू अनलोड कर लौट रहा था।
इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने कुम्भरैली मेहिनाथ नगर के सिमरिया पुल के बीच ट्रक को रोककर अपराधियों ने ड्राइवर से करीब 40 हजार रुपए लूट लिए, लूट कर अपराधी फरार हो गए। वही ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को लेकर बेलदौर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को सूचना दिया। सुचना मिलने पर बेलदौर थाना अध्यक्ष ने अपने अधीनस्थ कर्मी एस आई समेत पुलिस बल को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।