Site icon Sabki Khabar

घटक दलों के सभी नेताओं ने किसानों की समस्या को लेकर संयुक्त बैठक किया।

सुभाष राम  /  रिपोर्टर :-
किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड रामचन्द्र महतो के अध्यक्षता में हुई जिसको संशोधित करते बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त प्रांतिय सचिव रणधीर यादव ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसान विरोधी मजदूर विरोधी जन विरोधी नीतियों के आधार पर काम कर रही है कुछ मुट्ठी भर लोगों के साथ तालमेल कर देश के अन्यदाता के हक अधिकार  के उपर हमला जारी है ।

केन्द्र सरकार किसान विरोधी काले कृषि कानून ला कर देश में किसान आन्दोलन रत्न है वहीं किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड गणेश प्रसाद शुमन ने कहा कि किसान विरोधी खिलाफ नहीं है बल्कि हिन्दुस्तान के आम लोगों के खिलाफ है इसलिए खास कर जो लोग दिन रात काम कर जीवन यापन करते हैं।  पेट्रोल डीजल गैस के दामों में लागातार वृद्धि कर देश के सभी आम लोगों की कमर तोर रही लगभग 95 रूपया हों गया है।

इस से किसी तरह का समान लाने आने में भारा किराया दोगुना तीन गुना ज्यादा बढ़ गई है।  इस कानून से काला बाजारी काफी बढ़ जाएगी अब यह आन्दोलन किसान, मजदूर ,नौजवान , दलित आदिवासी सभी लोगों लर रहे है गणेश शुमन ने कहा सोनवर्षा प्रखंड के सभी पंचायतों में किसान जन जागरण अभियान के माध्यम से किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सोनवर्षा में किसान महापंचायत करने और व्यापक लराई लरने का आवाह्न किया वह राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर साहब ने कहा कि डबल इंजन के सरकार हमेशा किसान मजदूर कृषि विरोधी विल लाकर कमर तोर रही है।

 

लुट हत्या बलात्कार की घटनाओं सरेआम हो रही है जिससे आने वाले दिनों किसान विरोधी बिल के खिलाफ आंदोलन तेज करने का फैसला लिया नौजवान सभा के जिला संयोजक कुलानन्द यादव रामचन्द्र यादव बब्लू मुखिया गुरूदेव शर्मा इन्द्र देव इन्दु  राजद मुन्ना सिंह विधायक यादव मोहम्मद हसीर  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version