इस से किसी तरह का समान लाने आने में भारा किराया दोगुना तीन गुना ज्यादा बढ़ गई है। इस कानून से काला बाजारी काफी बढ़ जाएगी अब यह आन्दोलन किसान, मजदूर ,नौजवान , दलित आदिवासी सभी लोगों लर रहे है गणेश शुमन ने कहा सोनवर्षा प्रखंड के सभी पंचायतों में किसान जन जागरण अभियान के माध्यम से किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सोनवर्षा में किसान महापंचायत करने और व्यापक लराई लरने का आवाह्न किया वह राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर साहब ने कहा कि डबल इंजन के सरकार हमेशा किसान मजदूर कृषि विरोधी विल लाकर कमर तोर रही है।
लुट हत्या बलात्कार की घटनाओं सरेआम हो रही है जिससे आने वाले दिनों किसान विरोधी बिल के खिलाफ आंदोलन तेज करने का फैसला लिया नौजवान सभा के जिला संयोजक कुलानन्द यादव रामचन्द्र यादव बब्लू मुखिया गुरूदेव शर्मा इन्द्र देव इन्दु राजद मुन्ना सिंह विधायक यादव मोहम्मद हसीर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply