मालूम हो कि दुकानदार ट्रक पर अपना आशियाना तक बना रखे हैं। वहीं दूसरी ओर फुटकर दुकानदार सड़क किनारे अतिक्रमण कर ली है, व्यस्तम सड़क और अतिक्रमण के कारण बेलदौर बाजार में हर रोज जाम लगाता रहता है। इससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
कई दिन तो घंटो जाम लगा रहता है। मालूम हो कि शुक्रवार को बाजार में हाट लगती है तो बड़े-बड़े गाड़ी उस होकर गुजरती है तो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार जब भारी वाहन बेलदौर बाजार होकर गुजरती है तो जाम लग जाता है। मालूम हो कि 2 वर्षों से अतिक्रमणकारि अंचल प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से फुटकर विक्रेता सड़क किनारे ही दुकान लगाते हैं।
व्यवसायियों को लोड अन लोड किया जाता है, जिससे जाम लगता है। वही अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सडक़ मापी होने के बाद सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा वहीं सड़क चौड़ीकरण भी होगी ।
वही बेलदौर क्षेत्र के दूरदराज से आए ग्रामीण से कई बार जाम की समस्या को लेकर लड़ाई झगड़े तक उत्पन्न हो जाती है। वही जाम की समस्या समाप्त नहीं होगी तो आए दिन में बड़ी अनहोनी की घटना घट सकती है।