सात निश्चय योजना में भारी अनियमितता, नलजल योजना कि पानी बह रही हैं सड़क पर ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना लूट खसौट योजना बन कर रह गई है। वही स्थानीय पंचायत के  वार्ड नंबर 18 जोगिंदर शर्मा के घर के नजदीक  जल नल योजना से  पानी  वह रही है । जिस पर किसी भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं आकृष्ट  नहीं हुआ है । वही काली स्थान चौक के समीप जल नल योजना से पानी बहने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जिस कारण राहगीर एव मुसाफिरों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक घर में जल नल योजना का पाइप तो पहुंचा दिया। लेकिन घर के जगह सड़कों पर पानी भर रहा है, क्या बिहार सरकार का यही योजना है।वहीं कुछ पंचायत के वार्डों को छोड़कर अब तक नल जल धरातल पर नहीं दिख रही है।

जिससे गांव वासियों को शुद्ध पेयजल का लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसा ही वाक्या बेलदौर प्रखंड क्षेत्र वासियों को जल नल योजना का लाभ नहीं पहुंच पाएगा, जिस कारण  ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही सरकार नल जल योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अनेक प्रकार के योजनाएं लागू की है

लेकिन निचले क्षैत्रिय ठेकेदारों के द्वारा जल नल योजना को लूट खसोट का जरिया बना लिया है। इस संबंध में वार्ड नंबर 18 के ग्रामीण सुबोध शर्मा, रणबीर साह, डील डील शर्मा, अनिल साह सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि वार्ड नंबर 18 में करीब 8 माह पूर्व जल नल योजना की पाइप पर बिछाई गई थी।

लेकिन 1 दिन भी ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो सका। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं वार्ड नंबर 18 बेलदौर पंचायत के काली स्थान के नजदीक गड्ढे खोदकर कार्य एजेंसी फरार हो चुके हैं, छोटे-छोटे बच्चे उक्त गड्ढे में गिर जाने के बाद काफी परेशानी होती है। यदि उक्त वार्ड के ग्रामीण कार्य एजेंसी को कार्य करने के लिए कहते हैं तो कहता है कि अभी उक्त स्थल पर कार्य नहीं हो सकेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *