Site icon Sabki Khabar

ससुराल से वापस आ रहे युवक को अपराधीयो ने मारी गोली।

राजकमल कुमार /  रिपोर्टर ।

ससुराल से वापस आने के दौरान 30 वर्षीय युवक को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्वन पंचायत अंतर्गत सठमा गांव निवासी फूलों यादव के 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में पहचान हुआ।

सूत्रों की माने तो लाल रंग की अपाची बाइक से पीछा कर अज्ञात अपराधियों ने चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा घाट एवं बीपी मंडल पुल के बीच ओवरटेक कर युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। वही पीड़ित युवक के पंजरे में गोली लगी हुई है।

उक्त युवक बाइक से अपने ससुराल गोगरी से घर लौट रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर चलते बने। मालूम हो कि घटना शुक्रवार को करीब 3 अपराहन अतिव्यस्त एनएच 107 पथ पर घटित हुई। मालूम हो कि घटना की सूचना पर पीड़ित परिजनों मैं चित्कार मच गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सदर अस्पताल भिजवा कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। मालूम हो कि उक्त युवक को खगड़िया के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया।

वहीं उक्त घटना से कुर्वन पंचायत के साठमा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही सूत्रों की माने तो घटनास्थल के समीप घात लगाए दो अपराधी पहले पीड़ित की बाइक रोके,तब नोकझोंक की एवं विरोध करने पर गोली मारकर बीपी मंडल पुल की और हथियार लहराते हुए चलते बने।

Exit mobile version