Site icon Sabki Khabar

तीन दिवसीय रामधुनी महायज्ञ समापन ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र सकरोहर पंचायत अंतर्गत पंचरासी गांव के चनन दह वासा में तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ समापन हुआ। मालूम हो कि सकरोहर पंचायत अंतर्गत पंचरासी गांव के भगवती अस्थान के प्रांगण में बीते 3 दिनों से रामधुनी यज्ञ हो रहा था। वही रामधुनी यज्ञ में छह मंडली भाग लिए थे। वही रामधुनी यज्ञ में राम नाम, राम नाम का नाम गुजाएंमान हो रहा था।

मालूम हो कि पंचराशि गांव के ग्रामीणों के द्वारा कोरोना वायरस महामारी को दूर करने के लिए शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। वही यज्ञ होने से पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांति वातावरण बना हुआ है। वही कलश विसर्जन यात्रा में गाजे बाजे के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुऐ भगवंती स्थान के समीप तालाब में कलश विसर्जन किया गया। वही कलश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

मौके पर आयोजक कर्ता सुबोध कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह, मनोज कुमार, वचन देव सिंह, विपिन सिंह, सोनू कुमार, बिट्टू कुमार, नीरज कुमार, राजेश कुमार, रणवीर सिंह, दयानंद सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण कलश विसर्जन के दौरान मौजूद थे।

Exit mobile version