Samastipur :- जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में चौसिमा गांव में बीती रात मिलाद पढ़ाने राजपुर,मुजफ्फरपुर के इमाम गुलाम सरवर आये थे ।मिलाद खत्म होने के बाद अपने सहयोगी इमाम के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे ।सहयोगी का बताना है कि ट्रक बगल से गुजरी और इमाम चिल्लाये ।सहयोगी का कहना है कि सड़क से पत्थर उर कर लगी और खून निकल आया ।
खून देख नजदीक के अस्पताल ले गया जहां चिकिसक मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही लोग जुटने लगे लेकिन किसी को कुछ समझ नही आ रहा था ।
मौके पर पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने एक्सरे कर गोली लगने से मौत बताया ।बहरहाल मौलाना को आखिर किसने मारी गोली ये स्पस्ट नही हो सका है ।पुलिस सहयोगी इमाम को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है ।