समस्तीपुर शहर के सभी वार्डों में नल जल योजना को पूरा कर तमाम घरों में जलापूर्ति करने, नल जल योजना में तोड़े गये सड़कों का मरम्मत करने, नगर परिषद के सभी वार्डों में सामूहिक शौचालय बनाने, तमाम जरूरतमंदों को राशनकार्ड देने, नप कार्यालय में जारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, शहर की सड़कों की सफाई का बेहतर व्यवस्था करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले द्वारा शहर के चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर नगर परिषद के कार्यालय पर दोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। और जमकर नारेबाजी की।
वही समस्तीपुर शहर में एक टंकी से कुल 12 वार्डों को पानी सप्लाई दिया जाना था मगर हालात ऐसी है कि लोगों को अभी तक नसीब नहीं हो पाया है पानी वहीं जगह-जगह कनेक्शन भले ही कर दिया गया मगर बिना पानी चले ही टूट गया पाइप कनेक्शन।
माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि नप कार्यालय पूर्णरूपेण भ्रष्टाचार के गिरफ्त में है. नक्शा पास करने के नाम पर 20-25 हजार रूपये नजराना वसूलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे जनविरोधी हरकतों को भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर मांग पूरा नहीं होता है तो अगले सप्ताह से अनशन आंदोलन चलाया ।