बिहार झारखंड की सीमा पर अवस्थित जमुई एवं गिरिडीह के जंगली इलाकों में एक एकड़ में लगे अफीम की खेती को जमुई पुलिस ने नष्ट कर दिया। जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया गिरिडीह की सीमा पर सटे तीसरी इलाके में टोला पहाड़ कथावर के पास एएसपी अभियान के नेतृत्व में अफीम के तैयार फसल को नष्ट कर दिया गया।
जमुई एसपी ने बताया कि तैयार अफीम की फसल की लागत बाजार में लगभग 10 से 15 लाख रुपया आंकी जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी की भनक नक्सलियों को पहले लग जाने से वह पहले ही सतर्क हो गए।
बाजार में 10 से 15 हजार रुपए की कीमत आंकी जा रही है।
अपने क्षेत्र के न्यूज़ अपडेट पाने के लिए सबकी खबर आठों पहर चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम को फॉलो करें