Site icon Sabki Khabar

अखिल भारतीय छात्र संघ के सम्मेलन में डिग्री कॉलेज की मांग।

सतीश कुमार यादव / हसनपुर :-
समस्तीपुर :-  हसनपुर अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसएफ ) हसनपुर के प्रथम अंचल सम्मेलन हसनपुर इमली चौक संत संघ भवन में गौरव शर्मा, अमित कुमार जयसवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुई |सम्मेलन में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए छात्र संघ को मजबूत बनाकर छात्रों के हक हकूक की रक्षा करने की बात कही सम्मेलन में हसनपुर में  डिग्री कॉलेज की स्थापना, आईटीआई कॉलेज, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया |

खगड़िया भाया हसनपुर रेलखंड पर सवारी गाड़ी परिचालन शीघ्र चालू करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया| संबोधित करते हुए अखिल भारतीय छात्र संघ के राष्ट्रीय सचिव शुसील कुमार ने कहा छात्रों को समाज सुधार के लिए आगे आना होगा,पढाई व हक के लिए लड़ाई साथ-साथ लड़नी होगी तभी देश आगे बढेगा |

सम्मेलन को भाकपा जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना अंचल सचिव दयासंकर साहु, एआईएसएफ जिला सचिव सुधीर कुमार ,अविनाश कुमार, निरंजन ठाकुर आदि ने संबोधित किया |

सम्मेलन में 25 छात्रों की एक कमेटी का निर्माण किया गया जिसमें अध्यक्ष ऋषिराज ,सचिव शिवराज यादव ,उपाध्यक्ष अशोक कुमार, मोहम्मद फिरोज ,मोहम्मद शाहरुख ,सह सचिव विरेंद्र राज, अभिषेक कुमार विकास कुमार ,कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार चुने गए

Exit mobile version