Site icon Sabki Khabar

परीक्षा दिला कर लौट रही दो महिला अभिभावकों दो छात्राओं की सड़क दुर्घटना में मौत।

समस्तीपुर में बीती रात एक बड़े सड़क हादसे में जहां दो छात्राओं की मौत हो गई वहीं परीक्षा दिला कर लौट रहे दो महिला अभिभावकों की भी मौत हो गई । इस घटना में बोलेरो के ड्राइवर सहित तकरीबन 7 लोग घायल हैं जिन की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा  दरभंगा समस्तीपुर एवं बेगूसराय में विभिन्न जगहों पर उनका इलाज चल रहा है ।

घटना समस्तीपुर बेगूसराय जिले के सीमा के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी मोर की है । सभी घायल एवं मृतक समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के उजान गांव के रहने वाले हैं । दोनों जिले की पुलिस  सीमा को लेकर  आपस में उलझी नजर आई  जिसके बाद में आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ की तथा बस को आग के ह समस्तीपुर जिले के विधान थाना क्षेत्र के उजान गांव के छात्रों का परीक्षा केंद्र रोसरा के यू आर कॉलेज में बनाया गया है।

उजान से उक्त परीक्षा केंद्र की दूरी तकरीबन 60 किलोमीटर है ।कल जब दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र वापस अपने घर आ रहे थे इसी क्रम में समस्तीपुर बेगूसराय  जिले के सीमा खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी मोड़ के समीप बेगूसराय की ओर से जा रही कोच बस एवं छात्रों से भरी बोलेरो में टक्कर हो गई जिसमें लक्ष्मी कुमारी एवं उजाला कुमारी नामक छात्रा तथा तारा देवी एवं मुस्तकी खातून जो अपनी लड़की की परीक्षा दिलवा कर वापस लौट रहे थे कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

वहीं उक्त घटना में पिंकी कुमारी ज्योति कुमारी वंदना कुमारी ललित कुमार सुजीत कुमार एवं बोलेरो चालक मनोज कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है जिन का इलाज विभिन्न जगहों पर चल रहा है । घटना के बाद लोगों ने प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा है कि एक तो परीक्षा केंद्र की दूरी इतनी अधिक नहीं होनी चाहिए तथा दूसरी ओर सड़कों पर भी सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए लेकिन ना तो समस्तीपुर जिले की पुलिस और  ना ही बेगूसराय जिले की पुलिस के द्वारा सड़क पर किसी प्रकार का विशेष इंतजाम किया गया है ।

वहीं बिथान के जिला पार्षद सत्रुघ्न प्रसाद ने सरकार से मांग की है की छात्राओं का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर ही होना चाहिए एवं छात्रों का अनुमंडल स्तर पर ही रहना चाहिए ।

Exit mobile version