Site icon Sabki Khabar

जमीनी विवाद में खूनी खेल,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।

बिहार में आए दिन जमीन को लेकर विवाद  होना आम बात हो गया है  जमीन को लेकर अपनो अपनो में ही खून खराबा पर उतारू हो जाते हैं ।
जमीनी विवाद को सुलझाने में साहब भी विफल हैं
इसका एक ही कारण है साहब के मन मताबिक  जमीन मालिक काम नहीं किये  जिस कारण जमीन का मामला सुलझ नही पाता है।  जमीन को लेकर आज एक बार फिर एक भाई  अपने ही भाई  का खून का प्यासा बना गया ऐसा ही मामला बेगूसराय से सामने आया है।

बेगूसराय में एक बार फिर जमीनी विवाद में जमकर खूनी संघर्ष हुआ जहां अपने ही कलयुगी भाई ने भाई को लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना लाखो थाना अंतर्गत  कोठिया चौड़ के समीप की है।

घायल व्यक्ति की पहचान मटिहानी थाना अंतर्गत मनीयप्पा निवासी विपिन कुंवर के रूप में की गई है। बताया जाता है कि विपिन कुमार अपने खेत में काम कर रहा था उसी दरमियान अपने भाई चंद्रमौली कुंवर और विनय कुंवर अन्य सहयोगी के साथ खेत पर पहुंचकर लोहे रोड एवं लाठी-डंडे से अचानक हमला कर दिया।

विपिन कुंवर को समझ पाता तब तक में पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जब दौड़ा तो सभी लोग वहां से फरार हो गया और घायल को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पीड़ित ने बताया कि चचेरे भाई से जमीनी विवाद बरसों से चला आ रहा है।इसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया है।फिलहाल लाखो थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है

Exit mobile version