Site icon Sabki Khabar

शिक्षक के फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से ठगने की किया प्रयास, शिक्षक ने अपने सभी मित्रों को किया आगाह।

बिपिन कुमार यादव / समस्तीपुर / रिपोर्टर ।

समस्तीपुर :-  हसनपुर थाना क्षेत्र के  परोड़िया  गांव के शिक्षक अशोक कुमार के फेसबुक आईडी को साइबर क्राइम करने वाले शातिर ने हैक कर  उनके ही मित्रो से पैसे  ठगने का प्रयास किया, एक दो नही बल्कि दर्जनों फेसबुक मित्र के पास पैसे के लिए मैसेज लिखकर डिमांड किया।

इस बात से अनभिग्य  शिक्षक अशोक कुमार  को फेसबुक मित्र ने फोन कर जानकारी ली  तब पता चला कि उन्हें पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना कर  पैसा ठगी करने का प्रयास किया है। तुरंत   शिक्षक अशोक कुमार ने अपने सभी मित्रों को अपने फेसबुक आईडी से फर्जी आईडी को शेयर कर सूचना दिया कि इस आईडी से साइबर शातिर द्वारा धोखाधड़ी किया जा रहा है सतर्क रहें ।

शिक्षक  अशोक कुमार से मिली जानकारी में  उन्होंने कहा कि मेरा फेसबुक हैक कर लिया था सभी मित्रों को सूचना दे दिया गया है ।हालांकि  शिक्षक  अशोक कुमार  द्वारा शिकायत से सम्बंधित कही भी आवेदन नही दिया गया है।

Exit mobile version