शिवाजीनगर में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन ।

पुनीत मंडल / रिपोर्टर ।
शिवाजी नगर प्रखंड मुख्यालय मुख्यालय पशु चिकित्सालय परिसर में सोमवार के दिन एक दिवसीय किसान गोष्टी शह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार समन्वयक संजय कुमार पवनेश कुमार अमित रंजन आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार साहनी आदि ने किया।

साथ ही किसानों से आग्रह क्या की रासायनिक खेती को छोड़कर आप लोग जैविक खेती पर जोर दें ,ताकि जमीन की आयु बची रहे, उवरा शक्ति बचा रहे, और स्वच्छ अनाज मिल सके ,उत्पादन भी बढ़ सके, वही खाद बीज के मैटर पर कहा कि ,अब  आपको बिना ऑनलाइन के खाद बीज नहीं मिलेगा, जो किसान बंधु पहले उसका ऑनलाइन आवेदन दिया होगा ,उसी को खाद बीज मिल पाएगा क्योंकि अब डिजिटल इंडिया हो गया है।

किसान से कहां गया कि आप लोग अपने खेतों के वाल या खरपतवार को सुखाकर जलाएं नहीं यदि आप खेत में जलाते हैं वालों को तो खेतों की उर्वरा शक्ति खत्म हो जाती है जो मिट्टी के सहायक जीव जंतु है वह मर जाते हैं साथ ही सरकार का निर्देश है कि जो भी किसान वालों का जलाते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन खाद बीज के लिए नहीं हो पाएगा ,यदि चिन्हित करके किसान सलाहकार सरकार को उनका नामअग्रशित करेंगे ।

मौके पर किसान सलाहकार विशंभर नाथ प्रसाद संजय कुमार सिंह अभय कुमार मिश्रा , कृष्ण कुमार राय योगेंद्र पासवान संतोष कुमार एवं विभिन्न पंचायतों से किसान आए हुए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *