Site icon Sabki Khabar

डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का पूतला फूंका ।

समस्तीपुर जिले के ताजपुर में डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की आकाश छूती महंगाई के खिलाफ अस्पताल चौक पर माले के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पूतला फूंका।
  इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर गांधी चौक से जुलूस निकाला नारे लगाकर जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः अस्पताल चौक पहुंचकर जुलूस सभा में बदल गया. सभा की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।

वही सभा को संबोधित करते हुए  वक्ताओं ने बढ़ती महंगाई के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरे हाथों लिया.
 माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महंगाई रोकने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार महंगाई रोकने में चारों नाल चित्त हो गई. माले नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में डायन बनी महंगाई भाजपा के सत्तासीन होते ही भौजाई हो गई. उन्होंने कहा कि चुनावी चंदा लेने के उद्देश्य से कारपोरेट घराने एवं कंपनियों को अधिक मुनाफा दिलाने के लिए महंगाई बढ़ाई जा रही है. बढ़ती महंगाई से आमजनों का जीना दूभर हो गया है. लोग पेट काटकर दिनचर्या की वस्तु खरीदने को बाध्य हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र को याद करते हुए डीजल- पेट्रोल- रसोई गैस समेत आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों को वापस लें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा. अंत में सांकेतिक सड़क अवरूद्ध कर बढ़ते महंगाई के जिम्मेवार प्रधानमंत्री का पूतला फूंककर विरोध जताया गया।

Exit mobile version