Site icon Sabki Khabar

फेसबुक पर हुआ प्यार बिहार से उत्तर प्रदेश मिलने पहुंचे युवक, एक तरफा प्यार ने पहुंचा दिया सलाखो के पीछे।

आजाद इदरीश / हसनपुर / रिपोर्टर ।
सोशल मीडिया पर    लोगों को दुःख दर्द से लेकर अपनी भावनाएं तक शेयर करते हुए आपने देखा होगा लेकिन फेसबुक पर किसी लड़की लड़का का प्यार हो जाना ये आप बहुत कम सुने होंगे या देखे होंगे।
प्यार भी ऐसी जिसमें जेल की सलाखें हवा खाना पड़े।

एक ऐसे ही मामला सामने आया है फेसबुक पर लड़की ने किया फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट तो हसनपुर से यूपी पहुँच युवक बनाने लगा शादी का दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

फेसबुक पर लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो हसनपुर से युवक यूपी के आजमगढ़ पहुँच गया। वहां उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। शादी के लिए नहीं राजी होने पर उसके साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

युवक हसनपुर के हरिपुर का रहने वाला है। जिसका नाम इरशाद पिता मो. सुल्तान बताया गया है। उसे यूपी के आजमगढ़ के अतरौलिया थाने की रहने वाली युवती से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद एकतरफा प्यार हो गया था।

जिस पर वो शादी के लिए दबाव बनाने लगा था। मारपीट की सूचना मिलने पर अतरौलिया थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव मौके पर दल बल के साथ पहुँच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version