अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर जिले के रोसडा़ अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ व सुखाड़ में पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए पशु चारा को विशेष प्रकार से एक बिस्किट के रूप में परिवर्तित करने के लिए मशीन लगाई गई। प्रशासन की लापरवाही के कारण कई सालों बाद भी मशीन अब तक चालू नहीं हो सका।
बता दें कि इस मशीन में पशु चारे को एक विशेष प्रकार के बिस्किट के रूप में परिवर्तित किया जाता है जो एक पशु के लिए एक 1 किलो का 4 बिस्कुट 24 घंटे के लिए पर्याप्त होगा।
करोड़ों कि मशीन कई वर्षों से रोसड़ा पशु अस्पताल में पड़ा है जिससे पशुपालकों को भी कोई लाभ नहीं मिल सका।