Site icon Sabki Khabar

रोसडा़ पुलिस ने 154 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार।

समस्तीपुर जिले के रोसडा़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से पुलिस ने शराब लदे एक पिकअप, एक टेंपो एवं तीन मोटरसाइकिल के साथ एक कारोबारी बबलू पासवान को गिरफ्तार किया है ।रोसडा़ थाना परिसर में रोसडा़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी रोसडा़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी थाना क्षेत्र के गायघाट दुर्गा मंदिर के पास गाछी में अंग्रेजी शराब की एक बड़ी छपाई है।

रोसडा़ पुलिस टीम पहुंच कर छापेमारी किया गया तो स्थल से पिकअप पर लदे भारी मात्रा में शराब  बरामद किया गया साथ ही पुलिस टीम को जानकारी मिला की थाना क्षेत्र के भटनडी गाँव में भी शराब की बड़ी खेप कहीं बाहर से आया है जिसे खपाने की तैयारी में शराब कारोबारी जूटे है  पुलिस ने चौर  से 68 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया साथ ही हसनपुर थाना क्षेत्र के परौरीया गांव निवासी बबलू पासवान को गिरफ्तार किया गया।

जिसके बाद बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए बरामद गाड़ियों के चालक एवं मालिकों का पता लगाया जा रहा । बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार बबलू पासवान को जेल भेजने की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।

Exit mobile version