Site icon Sabki Khabar

पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए युवक पर किया जानलेवा हमला बाल बाल बचे युवक ,पुलिस कर रही है मामले की छानबीन।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया :-  बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी मोहम्मद ऐजुब के पुत्र मोहम्मद महसीन जलकर समीप बैठे थे गांव के लोगों ने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए जान लेवा हमला कर दीया जिसमें बाल-बाल बचे। आवेदन में वर्णित है कि दिनांक 16 फरवरी 21 को जलकर के समीप  बैठे थे कि समय करीब 2:30 बजे दिन में मोहम्मद सजाद उम्र 36 वर्ष, मोहम्मद मुरसद उम्र 55 वर्ष, मोहम्मद सहजादा उम्र 18 वर्ष उपरोक्त नामित व्यक्ति दिघौन गांव के निवासी है वही मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि पुरानी दुश्मनी को लेकर मुझ पर हमला कर चार गोली फायर कर दिया।

जिसमें हम बाल बाल बच कर गांव पहुंचे गोली की आवाज सुनकर गांव के ही मोहम्मद मन्नान, मोहम्मद बाबू उक्त व्यक्ति देखे थे। मालूम हो कि मुरली सिमान से लेकर पांचू सेठ वासा तक मत्स्य जीवी के द्वारा कटकिन्ना जलकर मोहम्मद अजाद ने लिया था। वहीं  उक्त जलकर मैं बीते मंगलवार को उक्त गांव के मोहम्मद मोहसीन, मोहम्मद राजा, मोहम्मद मन्नान, मोहम्मद बाबू समेत आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति मछली मार रहा था।

जब हम उक्त जलकर पर पहुंचे तो उक्त व्यक्ति के द्वारा मेरे ऊपर चार से पांच हवाई फायरिंग करते हुए डरा धमका कर मछली लूटपाट कर लिया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मी एएसआई कृष्ण कुमार सिंह को उक्त स्थल पर जांच पड़ताल करने भेज दिये।

Exit mobile version