Site icon Sabki Khabar

चोर खुलेआम पुलिस को दे रहा है चुनौती ,आए दिन किसी न किसी घर में कर रहा है हाथ साफ।

राजकमल कुमार /  रिपोर्टर ।
खगड़िया :-  थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण चोरों से डरे सहमे हुए हैं। वही गस्ती नहीं होने के कारण थाना क्षेत्र में छोटे बड़े चोरों का आतंक है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 निवासी स्वर्गीय चंद्र कुमार सिंह के पुत्र रजनीश कुमार के घर में मध्य रात्रि चोरों ने चोरी कर घर में रखें जेवर जेवरात लेकर चंपत हो गया। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को मध्य रात्रि सुनासाना घर रहने के कारण पीछे से चोर चदरा का टाट हटाकर आंगन में प्रवेश कर लोहे के रड से ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर अलमारी के दराज में रखे करीब लाखों रुपए का जेवर जेवरात चोर चोरी करके फरार हो गया।

वही चोर जब दूसरे घर में प्रवेश करने के लिए चाहा तो दूसरे घर में प्रवेश नहीं कर सका, लेकिन बास के सिरीह के सहारे अल्बेस्टर हटाकर घर में प्रवेश कर चोरी कर ली। उक्त व्यक्ति के घर में सिर्फ उनका मुंशी चन्दकिशोर महंतों रह रहे थे।

उक्त व्यक्ति बीते शुक्रवार को मां जी स्थान दूध चढ़ाने के लिए गया था,घर वापस लौटने के दौरान उक्त व्यक्ति अपने घर में ही सो गया। जिस कारण सुना साना पाकर चोरों ने घर में चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़िता के मुंशी चंद्र किशोर महतो ने बताया कि मेरे मालिक बीते बुधवार को सोनपुर अपने रिश्तेदार के यहां गया था, घर में नहीं रहने के कारण सुना साना होने के कारण घर में चोरी की घटना घटी। वही चोरी की खबर स्थानीय ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष को दिया। वही थाना अध्यक्ष सूचना पाते ही अपने अधीनस्थ कर्मी ए एस आई मनीर हुसैन को उक्त स्थल पर भेज कर जांच करवाएं। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति के घर में चोरी की घटना घटी है।

Exit mobile version