Site icon Sabki Khabar

गोली लगी महिला को इलाज के दौरान हुई मौत।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया :-  बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर  गांव में बीते 18 फरवरी को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे गांव को दहला दिया था। उक्त मामले में सकरोहर गांव निवासी उमेश मंडल के 50 वर्षीय पत्नी मंजू देवी को पेट में गोली लगी हुई थी। जिसे परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया, वही गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने उक्त महिला को मायागंज हॉस्पिटल भेज दिया, करीब 12 घंटा उक्त महिला में सुधार मायागंज हॉस्पिटल में नहीं हुआ तो वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया।

वही पटना जाने के दौरान पीएमसीएच के मुख्य द्वार पहुंचते ही उक्त महिला का मौत हो चुका, उक्त महिला करीब 29 घंटा बीत जाने के बाद मौत हो गई। उक्त घटना में 78 वर्षीय राम बहादुर मंडल बाया पैर में गोली लगी हुई थी।

जिसका इलाज खगड़िया में चल रहा था, वही खगड़िया हॉस्पिटल में सुधार नहीं होने के कारण उक्त व्यक्ति को मायागंज हॉस्पिटल भागलपुर भेज दिया। जहां भागलपुर मायागंज हॉस्पिटल में वृद्ध व्यक्ति का इलाज चल रहा है जो जिंदगी मौत से जूझ रहा है।

Exit mobile version