Site icon Sabki Khabar

अपराधियों का तांडव बुजुर्ग महिला को मारी गोली क्षेत्र में दहशत का माहौल।

राजकमल कुमार  / रिपोर्टर
बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव में अपराधियों का तांडव
दिन दहाड़े घर घुसकर एक बुजुर्ग और एक अधेड़ उम्र की महिला पर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर, दहशत फैलाते हुए गांव से चलते बने। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र में अपराधियों के तांडव चरम सीमा पर है। बताते चलें उक्त घटना करीब पांच, छः के बीच घटी है। मालूम हो कि उक्त घटना में सकरोहर गांव निवासी उमेश मंडल के 50 वर्षीय पत्नी मंजू देवी को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उक्त महिला को नाभि के समीप गोली लगी हुई है। वही उक्त घटना में 78 वर्षीय राम बहादुर मंडल को बाया पैर के समीप गोली लगी हुई है।

जहां अपराधियों ने कुंदे की मार से उक्त वृद्ध को जिंदगी और मौत जूझने के लिए छोड़ दिया। वही ग्रामीणों की माने तो उक्त घटना में दर्जनों चक्र गोलियां चली है। लेकिन ग्रामीण अपराधी के डर से बोलने से इनकार जा रहे हैं। घटना कर्म के ही समय आनन-फानन में परिजनो ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया।वही डॉक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि 50 वर्षीय मंजू देवी को नाभि के समीप गोली लगी हुई है।

वही 78 वर्षीय रामबहादुर मंडल को बाएं पैर के समीप गोली लगी हुई है और अपराधी उक्त वृद्ध व्यक्ति को गंभीर रूप से कुंडे की मार से घायल कर दिया। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों परिजनों को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया।

जहां दोनों व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना को सूचना मिलते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष अपने सो दल बल के साथ कार्यवाही में जुटी हुई है। लेकिन ग्रामीण बेलदौर थाना अध्यक्ष को मोबाइल के माध्यम से एक घंटा पहले सूचना दिए थे।

Exit mobile version