श्री वालकृष्ण जी के निधन को लेकर वरिष्ठ राजनेता पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री वालकृष्ण यादव के निधन से मर्माहत हूँ । उन्होंने कहा कि वालकृष्ण यादव न केवल अच्छे शिक्षक थे बल्कि एक बेहतरीन इन्सान भी थे । श्री हिमांशु ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से मुझसे काफी करीब थे । उन्होंने कहा कि उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत छति जैसी है । उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
वही हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सुभाषचन्द्र यादव ने बताया कि माँ सरस्वती के आशीर्वाद से वालकृष्ण यादव एक शिक्षक ही नहीं अपितु वे कई कलाओं से निपुण थे । उन्होंने कहा कि उनके स्वार्गारोहण की खबर सुन मर्माहत हूँ । ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें । इधर जैसे ही शिक्षाविद् शिक्षक वालकृष्ण यादव की निधन की खबर लोगों को लगीं लोगों ने उनके मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना एवं दुआ करता हूँ ।
दुआ करनेवाले मे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ जदयू नेत्री मिनाक्षी हिमांशु , वरिष्ठ जिला राजद नेता ललन यादव , हसनपुर प्रखण्ड के कार्यकारी राजद अध्यक्ष शिवचन्द्र प्रसाद यादव , गंगा प्रसाद विद्यार्थी , पूर्व मुखिया भीखरंजन यादव , पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता , वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाश्रय यादव , गोगल यादव , महेश यादव , सुरेन्द्र प्रसाद यादव , प्रभात कुमार यादव , संजय कुमार भारती , अरुण घोष आदि ने शिक्षक वालकृष्ण जी के निधन को समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया ।
Leave a Reply