रोसड़ा के शिक्षकों ने सरकारी विद्यालयों में नामांकन प्रतिशत बढाने का ऑनलाइन लिया प्रशिक्षण ।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर :- रोसड़ा  बिहार की प्रारंभिक विद्यालयों के बंद हुए लगभग साल लगने वाले हैं ,कोविड-19 का कहर अब कम दिखने लगा है। पिछले 8 फरवरी 2021 से कक्षा 6 से ऊपर के वर्ग संचालन 50% उपस्थिति के साथ शुरू भी किया जा चुका है |आगे पहली से पांचवी तक का वर्ग खोला जाना है ,जिस की तैयारी में आज प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह ने सरकारी विद्यालयों में नामांकन में समुदाय की सहभागिता कार्यक्रम का संबोधन यूट्यूब के माध्यम से किया |

जिसमें राज्यभर के डीईओ, डीपीओ, बी ई ओ, शिक्षक आदि ने भाग लिया। अपने संबोधन में शिक्षा निदेशक ने बताया कि पिछले साल कोविड-19 के कहर के चलते बच्चों की पढ़ाई वर्गवार पूर्ण नहीं हो पाया है, विद्यालय पूर्णरूपेन खुलते ही बच्चों का वर्ग वार तैयारी हेतु 3 महीने का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा। विद्यालयों में अधिक नामांकन हेतु प्रचार प्रसार पर जोड़ दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी केंद्र को भी आने वाले दिनों में विद्यालय से जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में रोसरा अनुमंडल के लगभग सभी शिक्षकों ने भाग लिया। प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवाड़ा के शिक्षकों ने स्मार्ट क्लास में एक साथ मिलकर  कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यूट्यूब सेशन में भाग लेकर नामांकन में समुदाय की सहभागिता कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों में शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू, सिकंदर राम, मोहम्मद अंसार आलम, वरुणा कुमारी, अंबिकेश्वर चौधरी, प्रीति कुमारी, विवेक कुमार, सविता कुमारी, रंजीत राम, हरेराम सिंह आदि शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *