फिल्म डिस्क :-
समस्तीपुर :- रोसड़ा प्रखंड के थतिया गांव के रामू सांवरिया को लेकर इन दिनों गांव से लेकर शहर तक काफी चर्चाएं हो रही है ।
दरसल चर्चा इस लिए हो रहा है इस क्षेत्र से पहली बार फिल्मी दुनिया में इस क्षेत्र से हीरो बने है साथ ही बड़े पर्दे पर फिल्म रिलीज होने जा रहा है फिल्म अमर प्रीत में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
अमर प्रीत फिल्म के एक्टर रामू सांवरिया से एक इंटरव्यू के दौरान हमारे संवाददाता को उन्होंने बताया कि फिल्म रोमांटिक एवं मनोरंजन से से भरपूर है।
ओम जय प्रोडक्शन एण्ड विजय फिल्म के बैनर तले बने फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में लगने जा रही हैं ।
फिल्म निर्माता राहुल वर्मा व विजय साह हैं
कथा व निर्देशक बी० कुमार ने किया है।