Site icon Sabki Khabar

अचानक दुकान में लगी आग, आग लगने से लाखों की सामान जलकर हुआ राख।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बीते मंगलवार के करीब 9 बजे रात्रि में लव कुश पैरा भंडार दुकान में अचानक आग लग गई। वही आग लगने से दुकान में रखे सारा सामग्री जलकर राख हो गया। मालूम हो कि बीते मंगलवार को करीब 9 बजे बेलदौर गांव निवासी चानो यादव के पुत्र ललन कुमार यादव बेलदौर बस स्टैंड के समीप बहादुर शर्मा के रूम में लव कुश पेरा भंडार का दुकान करीब 5 माह से कर रहे थे। बीते मंगलवार को दुकान बढ़ाकर करीब 8 बजे घर चले गए, बेलदौर बस स्टैंड से मुझे ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दिया।

सूचना पाते ही हम अपने दुकान पर पहुंचे तो देखें कि आग लगी हुई है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बेलदौर थाना को दिया। बेलदौर थाना को सूचना मिलते ही मिनी दमकल उक्त स्थल पर भेज दिए, तब आग पर काबू पाया गया। उक्त व्यक्ति ने बेलदौर अंचला अधिकारी अमित कुमार एवं थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की है।

Exit mobile version