Site icon Sabki Khabar

हथियार दे कर फंसाने में दो गिरफ्तार, एक फरार।

रोसडा़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रोड स्थित कमल दास के मुर्गा फार्म पर एक अपराधी को पिसटल के साथ पकड़ने की जानकारी पर पहुंचे रोसडा़ थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद मामले की जांच की जांच मैं देखा कि छोटू कुमार को हाथ बांधकर उसके कमर में एक पिस्तौल रखा हुआ है। छोटू कुमार को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने लगी तो पता चला कि छोटू कुमार अपनी पत्नी के साथ पैदल सोनपुर जा रहा था

इसी दौरान लालपुर चौक के समीप कमल दास एवं नितेश कुमार मिश्र उर्फ बिट्टू मोटरसाइकिल से पीछे से आए और छोटू कुमार के साथ मारपीट करने लगे  जानकारी पर ग्रामीण जुटे तो कमल दास और बिट्टू  मिस्र हथियार के बल पर उसे अपने साथ मुर्गा फार्म ले आए जहा हाथ पैर बांधकर तीनों अभियुक्त ने जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे फंसाने की साजिश रची ।

रोसडा़ थाना परिषर में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ शहरियार अख्तर ने मामले का खुलासा का किया दावा। उन्होंने बताया कि एक पिस्तौल जिसके मैगजीन में गोली था छोटू कुमार के कमर में खोस दिया और पुलिस को गुमराह करते हुए फोन पर गलत सूचना दिया पुलिस दल तत्परता से जांच पड़ताल की तो सही बात प्रकाश में आया और निर्दोष को जेल जाने से बचाया गया।

जिसके बाद कमल दास से गहराई से पूछताछ की गई तो वह अपने सहयोगी बिट्टू मिश्र एवं उमेश मिश्र की इस षड्यंत्र में संलिप्तता स्वीकार किया तत्पश्चात पुलिस द्वारा कमल दास एवं उमेश मिश्र को गिरफ्तार किया गया तथा नितेश कुमार मिश्र उर्फ बिट्टू मिश्र पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। इस मामले में 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कमल दास  पेसर सीतारामदास जो कलवाड़ा वार्ड नंबर 9 के निवासी हैं। उमेश मिश्र पेसरश मधुकांत मिस्र  जो बड़ी दुर्गा स्थान वार्ड नंबर 3 रोसडा़ थाना के निवासी हैं फरार  अभियुक्त नितेश कुमार मिश्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी।

Exit mobile version