समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखू वार्ड नंबर 1 निवासी स्वर्गीय नारायण महतो के 35 वर्षीय पुत्र पांडेय प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि उनके सौतेले भाई धर्मवीर प्रकाश एवं उनके भतीजे राजू कुमार, सूरज कुमार ,एवं गांव के ही अजीत झा से जान की खतरा है ।
मामला जमीनी विवाद बताया जा रहा है पांडव प्रकाश से मिली जानकारी कहा कि उनके पिता के पहला पत्नी के संतान है जिनसे हमारी पूरी परिवार की जान की खतरा है जमीन हड़पने के लिए से बार-बार घर पर पहुंचकर मारपीट एवं गाली गलौज करता है जिसको लेकर कई बार स्थानीय थाना को आवेदन दिए लेकिन प्रशासनिक सहयोग नहीं मिला जिस कारण घर के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर प्रशासन सहयोग मांग रहे हैं उसके बावजूद भी किसी प्रकार की प्रशासनिक सहयोग नहीं मिला।
उन्होंने ये भी कहा कि उनके भाई एवं अन्य लोगों द्वारा खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं सोए अवस्था में सभी को हत्या कर देना जिसको लेकर डरे एवं साहमे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी को लिखित में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं।
हालांकि समस्तीपुर जिला में देखा जाए तो सबसे अधिक जमीनी विवाद को लेकर मामला उलझते हुए नजर आ रहा है अब यह देखना है कि इस पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या यूं ही बैनर पोस्टर लगाकर न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाते रहेंगे।
Leave a Reply