बेलदौर आईटी भवन में पैक्स चुनाव की गिनती शुरू सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो गई थी। वही काउंटिंग वक्त प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था सुरक्षा की गई थी। मालूम हो कि प्रथम काउंटिंग के दौरान डुमरी पैक्स से प्रारंभ हुई थी। जिसमें पैक्स अध्यक्ष पूर्व पंकज कुमार को कुल मत 577 मत आया, वही हेमंत कुमार को 668 मत प्राप्त हुआ। जिसमें अवैध मत 59 हुआ।
वहीं पूर्व पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद भगत को 159 मत मिला। जिसमें विजय भगत अपने निकटतम प्रत्याशी नंदलाल शर्मा को 227 मतों से पराजित किया। वही चौथे राउंड के काउंटिंग में कंजरी पैक्स के पूर्व पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार को 185 मत प्राप्त हुआ, वही पिंटू कुमार को 189 मत प्राप्त हुआ, वही सूरज कुमार उर्फ सरोज को 374 मत प्राप्त हुआ। जिसमें सूरज कुमार सरोज ने अपने निकटतम प्रत्याशी पिंटू कुमार को 185 मत से पराजित किया।
वही पांचवें में काउंटिंग के दौरान पैक्स अध्यक्ष अजय ठाकुर को 205 मत मिला, जिसमें रत्नेश्वर झा उर्फ चीना झा को 183 मत प्राप्त हुआ, जिसमें सुनीता देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय ठाकुर को 565 मतों से पराजित किया। वही काउंटिंग समापन होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी को सर्टिफिकेट देकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
वही सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह प्रखंड प्रभारी टैस लाल सिंह, पैक्स पर्यवेक्षक अशोक कुमार पांडे, वीडियो शशि भूषण कुमार, सीओ अमित कुमार, सहायक चुनाव प्रभारी लाल बिहारी शर्मा, बीसीए जितेंद्र चौधरी, चंदन कुमार, बीपीएम संतोष कुमार राय, थाना के एसआई कौशल कुमार मिश्र,ए एसआई मोहम्मद मुनीर राम, लगन सिंह समेत दर्जनों पुलिस बल सुरक्षा में डटे रहे।