आपसी रंजिश में चली ताबड़तोड़ गोलियां एक की मौत।

सुभाष राम/ रिपोर्टर ।
आपसी रंजिश में चली गोली मैके वारदात एक कि मौत।
मामला सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैया ओपी  की है  बताया जा रहा है दो पक्षो में रंजिश को लेकर गोली बारी की घटना हुई हैं।
सूत्रों से मिली  में  दोनो तरफ से गोलीबारी हुई है एक पक्ष से मौसम यादव  को सिर में गोली लगी जिससे मैके वारदात उनकी मौत हो गया
वही दूसरे पक्ष के तरफ से एक लोगों को  तांग में गोली लगी ,गोली लगने के बाद भागने में सफल रहा

घटना की सूचना मिलते ही चिरैया ओपी पुलिस के साथ कई थाना के पुलिस बल घटना स्थल पर पंहुच कर शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए साथ ही मामले  की जांच में जुट गए।
गोली बारी की घटना से ग्रामीणें में दहशत का माहौल बना हुआ है वहां के ग्रामीणों  का कहना है कि जिस तरह की घटना घटी है  डर लग रहा है फिल्मों में इस तरह की घटना दिखाया जाता था लेकिन आज उसी अंदाज में इस गांव में घटना घटी है।

चिरैया ओपी के एएसआई ने बताया कि घटना  स्थल से 6 खाली खोखा बरामद किया गया है घटना आपसी रंजिश के कारण  हुई है। मामले की तहकीकात की जा रही है बहुत जल्द घटना में संलिप्त लोगों को  गिफ्तार कर लिया जाएगा

वहीं मृतक के चचेरे भाई ने दो लोगों  आरोपित  करते हुए  कहां की बथान  मौसम यादव बैठा हुआ था सभी रोशन यादव और काजल यादव आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे उसी दौरान मौसम के सिर में गोली लग गई और मौत हो गई

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *