Site icon Sabki Khabar

पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी सेविका संघ ने दिया धरना।

समस्तीपुर बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सरकारी बस पड़ाव समस्तीपुर में आंगनबाड़ी सेविका संघ ने 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। धरना सभा के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका संघ के द्वारा भारत सरकार से आंगनबाड़ी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने एवं सामाजिक सुरक्षा देकर उन्हें उचित श्रेणी में शामिल करने की मांग की है।

इसके अलावा आंगनवाड़ी में कार्यरत कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन सेविका को 18 हजार रुपए, सहायिका को 9 हजार रुपए प्रतिमाह देने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक विद्यालय के रूप में मान्यता देने तथा इस में कार्यरत,

कार्यकर्ता एवं मीनी कार्यकर्ता को पूर्व प्राथमिक शिक्षिका और सहायिका को पूर्व प्राथमिक सह शिक्षिका का पद देने, आंगनबाड़ी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी सरकारी कर्मचारी की तरह अर्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश, चिकित्सकीय अवकाश और विभिन्न धार्मिक त्योहारों पर मिलने वाली छुट्टियों का लाभ यथाशीघ्र लागू करने की मांग की गई।

Exit mobile version