खतियानी जमीन पर बलपूर्वक किया कब्जा, जमीन मालिक पहुंचे अंचला अधिकारी कार्यालय।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत अकहा गांव के वार्ड नंबर 18 निवासी अनिल सिंह के पुत्र रवि राज सिंह ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया। दिए गए आवेदन वर्णित है कि मेरा नीज जमीन बोबिल पंचायत क्षेत्र में पड़ता है जो दिन के करीब 10 बजे मन्टू मिस्त्री बोबिल पंचायत  निवासी मेरे खतियानी जमीन को अवैध रूप से दखल कब्जा करके दबंगता के बल पर पक्की घर का निर्माण किया जा रहा है।

उक्त व्यक्ति को मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का धमकी दिया। उक्त जमीन का सारा कागजात मेरे पास है जो कि उक्त व्यक्ति विद्यानंद मिस्त्री के 35 वर्षीय पुत्र मन्टू मिस्त्री के पास नहीं है। उपरोक्त पीड़ित परिजन द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया। वही आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

वहीं उसके बन रहे घर को तत्काल रोका जाएगा। वही अंचलाधिकारी अमित कुमार ने स्थानीय प्रशासन को उक्त स्थल पर भेजकर दबंगों द्वारा बनाए जा रहे पक्की मकान को रोक दिया गया आगे उन्होंने कहा कि कागज लेकर थाना पर आने को कहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *