Site icon Sabki Khabar

होमियोपैथिक डॉक्टरों द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस, कई डॉक्टरों को किया सम्मानित।

सुभाष राम की रिपोर्ट
सहरसा जिला में आज कोशी होमियोपैथिक एसोसिएशन के तहत होमियोपैथ के डॉक्टरों द्वारा कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस बनाकर स्थापना दिवस मनाया गया। वही कोशी होमियोपैथिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भरत भूषण सिंह ने बताया कि हर वर्ष हमलोगों के द्वारा 14 फरवरी को स्थापना दिवस मनाते आ रहे है,लेकिन इस वर्ष कोरोना काल के मद्देनजर हमलोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस के साथ मना रहे है।

इस वर्ष बहुत सारे डॉक्टरों को आमंत्रित नही कर पाए,इसके लिए एसोसिएशन चिंतित है।
 हमलोगों को सरकार के हर आदेश का पालन करना पड़ता है।इसीलिए स्थानीय जो भी डॉक्टर है,उसके साथ बैठकर स्थापना दिवस मना रहे है।

इसका मुख्य उद्देश्य होमियोपैथिक का विकास कैसे हो ? होमियोपैथिक विज्ञान को कैसे जान पाएगा आम अवाम ? बहुत दिनों से होमियोपैथिक विज्ञान है,लेकिन इस पर सरकार अभी तक बढ़ावा नही दिया है।कोरोना वायरस बीतने के बाद भी हमने मीडिया के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया,की आर्सेनिक एलबम का केंद्र द्वारा आदेश मिलने के बाद भी इस पर किसी के द्वारा अमल नहीं किया गया।इसीलिए लोगो का सेवा नही कर पाए।वही इस मौके पर कोरोना काल मे अपनी जान को हथेली पर रखकर स्वास्थ्य सेवा में दिन-रात सेवा करने के लिए कई डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया।

Exit mobile version