Site icon Sabki Khabar

बीते माह यमाहा शोरूम मालिक वो उनके कर्मी पर बाइक सवार अपराधियों ताबड़तोड़ किया था फायरिंग , सहरसा पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच अपराधी को किया गिरफ्तार।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
* पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की दी जानकारी।
 सहरसा जिले के बैजनाथपुर शिविर अंतर्गत परिहारपुर मोर के समीप बीते 30 जनवरी को यमाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ बबलू  अपने कर्मी मोo अमीर हसन के साथ मधेपुरा यमाहा मोटरसाइकिल शोरूम जा रहे थे इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियो ने दोनों पर गोली बारी करना शुरू कर दिया जिसमें दोनों व्यक्ति जख्मी हो गए ।

घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सहरसा के नेतृव में एसआईटी का गठन किया गया जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला से बिक्की चौबे के घर पर कुछ अपराधी एकत्रित थे सूचना मिलते ही गठित एसआईटी के द्वरा तिवारी टोला स्थित बिक्की चौबे के घर छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में कुल पांच अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया जिसका खुलासा सहरसा पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया ।

एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बिक्की चौबे द्वारा इस घटना को अंजाम देने के लिए 5 लाख रुपया की सुपारी दी गई थी। वही मोoशमशेर ,मोo अफरोज ,नीरज कुमार,बिक्की चौबे , मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक पिस्तौल , दो मैगजीन ,चार कारतूस ,एक चाकू एवं 6 मोबाइल भी इन लोगों के पास से जब्त की गई है । गिरफ्तार अपराधी में से तीन अपराधियों का सदर थाना सहित विभिन्न थानों में अपराधिक इतिहास है ।

Exit mobile version