Site icon Sabki Khabar

दो दिवसीय बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

गांधी इंटर विद्यालय के सभागार कक्ष में दो दिवसीय बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। इसकी जानकारी आयोजक बेलदौर भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिथुन ने दी।

रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं पंचम सत्र में जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार भगत प्रशिक्षक जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रामप्रवेश जी के द्वारा  व्यक्तित्व विकास एवं सोशल मीडिया का प्रभार उपयोग के बारे में कार्यकर्ताओं को बताएं।

वही छठे सत्र में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता  बिहारी अग्रवाल के अध्यक्षता में प्रशिक्षक रामप्रवेश जी के द्वारा पंचायती राज चुनाव व एफपीओ की कार्य संरचना पर बल दिया। वही सातवें सत्र में अध्यक्षता बीजेपी कार्यकर्ता मित मोहन जी के द्वारा अध्यक्षता की गई, प्रशिक्षक अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज के द्वारा चर्चाएं की गई।

वही मुख्य अतिथि छपरा जिले के अमनोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण कुमार मंटू उपस्थित थे। वही मुख्य अतिथि मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं को करीब आधे घंटे तक अपना बौद्धिक दिए। मौके पर मणिकांत शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष विकास साह, मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमार,सुनीता साहा, चुन्नी देवी, निवेदिता ठाकुर, नवीन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version