Site icon Sabki Khabar

दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर आयोजित, दिव्यांगों का बनेगा नया यूडीआई कार्ड।

समस्तीपुर। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत दिव्यांगों की पहचान को ऑनलाइन अपलोड करते हुए उन्हें अप्रैल माह से यूडीआई कार्ड बनाया जाएगा, जिससे सभी दिव्यांगों का डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस बाबत सामाजिक सुरक्षा कोषांग समस्तीपुर, केस प्रबंधक, रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि हस्तलिखित कोई भी दिव्यांगता प्रमाण पत्र अप्रैल माह से वैध नहीं होगा।

दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर 12 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे और यह शिविर जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर आयोजित कर दिव्यांगता प्रमाणीकरण किया जाएगा। शनिवार को आयोजित इस शिविर में 409 लोग यूडीआईडी के लिए पहुंचे थे, वही 50 लोगों को कार्ड निर्गत किया गया।

Exit mobile version