खेलने के दौरान एक वर्षीय बालक ने कीटनाशक दवाई पी लिया। वही बालक स्थिति जब बिगड़ने लगा तो परिजनों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएससी लाए। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी सुबोध साह के 1 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार अपने घर में अपने भाई बहन के साथ खेल रहा था।
इसी दौरान खेलते खेलते 1 वर्षीय बालक ने कीटनाशक दवाई पी लिया। उक्त बालक का स्थिति जब बिगड़ने लगा तो उनके परिजनों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाए। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। वही बालक के मां पूनम देवी ने बताया कि मेरे घर में रखे कीटनाशक दवाई खेलने के दौरान मेरे बच्चा दवाई पी लिया। उक्त बात की जानकारी जब अपने पति को दिया तो उनके पति सुबोध साह का हालात बिगड़ गया।तब आनन-फानन में पीएचसी पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दिया कि खगड़िया ले जाने को।