बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बेलदौर गुजरने के दौरान दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने पुष्प भेंट किया। मालूम हो कि रविवार को खगड़िया के अतिथि गृह के परिसर में जदयू कार्यकर्ताओं ने पुष्प भेंट करते हुए अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर वार्तालाप किए। वहीं जदयू नेता ऋषभ कुमार ने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करवाएं। उक्त कार्यकर्ता अपने क्षेत्र का विकास कैसे हो इस बात को लेकर करीब 1 घंटे तक चर्चाएं की।
वही रास्ते चल रहे ग्रामीण विकास मंत्री अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर गदगद हुए। इस संबंध में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण सिंह ने बताया कि आप अपने क्षेत्र की समस्या लिखित रूप में दें। उन सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। मौके पर जदयू के मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष शिव शंकर सुमन छात्र, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राज, जदयू नेता समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।