Site icon Sabki Khabar

विद्यालय खुलने से छात्र – छात्रा के चेहरे पर दिखा खुशी।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय खुलने से छात्र-छात्राओं में खुशी की माहौल उम्र पड़ी। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र मध्य विद्यालय बाकें सिंह बासा एक मिसाल को कायम कर रहे हैं।  मालूम हो कि बाकें सिंह बासा में मध्य विद्यालय 6 फरवरी विद्यालय खुलने से छठी से आठवीं तक बच्चों के लिए कोई वरदान से कम नहीं है।

वही बच्चे हर दिन की भांती ससमय विद्यालय पहुंचकर शिक्षित हो रहे हैं। वही उक्त विद्यालय में छात्र-छात्राएं को सोशल डिस्टेंस के साथ बच्चों के पढ़ाई लिखाई का पठन-पाठन कार्य चल रहा है।वहीं मौके पर प्रधानाध्यापक मंजेश कुमार, शिक्षक सुदर्शन कुमार सुधांशु, सचिंद्र सदा ,पंकज कुमार मौजूद थे।

वही मध्य विघालय बाकें सिंह  के छात्र-छात्राएं पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी ,अनुराग कुमारी अर्चना कुमारी, हेमलता कुमारी, नीरज कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार, सुमित कुमार ने बताया कि स्कूल खुलने से हम लोग काफी खुश हैं। क्योंकि कोरोना काल के समय से विद्यालय बंद था। जिस कारण हम सही ढंग से पढ़ नहीं पाते थे, विद्यालय खुलने से सही समय पर विद्यालय जाकर पठन-पाठन का कार्य करते हैं।

Loading

Exit mobile version